आजसू पार्टी ने 6 सदस्यीय समिति का किया गठन, मधुबन में घटित घटना की लेगी जानकारी

Wednesday, Jan 15, 2025-01:12 PM (IST)

रांची: झारखंड में पिछले 9 जनवरी को धनबाद जिला अंतर्गत मधुबन में घटित घटना की जानकारी के लिए आजसू पार्टी ने 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है। आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने बताया कि इस समिति का गठन केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार किया गया है।

डॉ. देवशरण भगत ने बताया कि यह समिति घटना में प्रभावित परिवारों से मिल कर घटना की पूर्ण जानकारी लेगी तत्पश्चात प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से मिलकर अभी तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी भी प्राप्त करेगी। यह समिति 15 जनवरी यानी कल दिन बुधवार को धनबाद जाएगी तथा विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगी। समिति में मांडू विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक लंबोदर महतो, पूर्व न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव, पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबोध प्रसाद, राजेंद्र मेहता और राधेश्याम गोस्वामी को शामिल किया गया है। 

 9 जनवरी 2025 को धनबाद जिले के मधुबन (धर्मा बांध ओपी) के बाबूडीह गांव में हिलटॉप आउटसोर्सिंग के सीमांकन के दौरान वर्चस्व स्थापित करने के लिए दो गुटों में हिंसक झड़प हुई.  हिंसक झड़प में आजसू पार्टी के कार्यालय को जला दिया गया. इस घटना में उपद्रवियों/असामाजिक तत्वों के हमले में बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में मधुबन के थाना प्रभारी पिकु प्रसाद और धर्माबांध ओपी के प्रभारी कमलेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है.धनबाद पुलिस ने बताया है कि मधुबन हिंसा मामले में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया था. इनमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static