HMPV Virus: HMPV वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर Jharkhand, प्रशासन ने शुरू किए विशेष इंतजाम

Tuesday, Jan 07, 2025-04:23 PM (IST)

रांची: कोरोना से अभी लोग ठीक से उबर भी नहीं पाए थे कि इसी बीच एचएमपीवी एक नया खतरा बनकर बढ़ने लगा है। सबसे पहले चीन से खबरें सामने आईं कि देश में इस वायरस के संक्रमण ने अस्पतालों और श्मशान में भीड़ बढ़ा दी है, लेकिन बीते सोमवार को भारत में भी इस संक्रामक रोग का पहला मामला सामने आ गया। वहीं, चीनी वायरस HMPV को लेकर झारखंड भी अलर्ट है।

"रिम्स में जल्द शुरू हो जाएगी HMPV संक्रमण की जांच"
HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। वर्तमान में, एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस के संबंध में कोई तत्काल चिंता नहीं है, क्योंकि यह आबादी के लिए तत्काल खतरा पैदा नहीं करता है। राज्य सरकार ने किसी भी संभावित स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी और व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते, मैं सभी उपलब्ध चैनलों के माध्यम से स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ नियमित संचार बनाए रख रहा हूं। वर्तमान में, हमें किसी भी अलार्म के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों से कोई औपचारिक संचार नहीं मिला है। मैंने विभाग के सचिव को राज्य भर में तैयारियों के मौजूदा स्तर का आकलन करने के लिए सिविल सर्जनों के साथ एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। अंसारी ने कहा कि रिम्स में 2 से 3 दिन के अंदर एचएमपीवी संक्रमण की जांच शुरू हो जाएगी। बाजार से भी जांच किट खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जमशेदपुर के एमजीएमसीएच में भी जांच शुरू कराने की योजना है।

"झारखंड सरकार सभी नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध"
अंसारी ने कहा कि मैं जनता को आश्वस्त करता हूं कि हमारे पास सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं और तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है। हालांकि, चल रहे सर्दी के मौसम को देखते हुए, अतिरिक्त सावधानी बरतना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह विशेष रूप से 5 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान वे स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। हम सभी को सूचित रहने, स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने और अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए निवारक उपाय करने की दृढ़ता से सलाह देते हैं। राज्य सरकार सभी नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि रिम्स में एचएमपीवी संक्रमण की जांच शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मशीन उपलब्ध है, लेकिन जांच किट का इंतजार है। ये किट एनआईवी पुणे से मंगाई जा रही हैं। इसके लिए पत्र भेजा गया है। जल्द ही रिम्स में जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी।

क्या है HMPV वायरस
HMPV एक आम श्वसन वायरस है जो निचले और ऊपरी श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। यह कोई नया वायरस नहीं है जो अभी पैदा हुआ है बल्कि पिछले कुछ सालों में दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आए हैं। HMPV के लिए कोई विशेष एंटीवायरल ट्रीटमेंट नहीं है बल्कि इसके प्रसार को रोककर ही इससे बचा जा सकता है।

HMPV वायरस के लक्षण और बचाव
HMPV वायरस से संक्रमित व्यक्ति को निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:
सर्दी-जुकाम
बुखार
नाक में इन्फेक्शन
गले में खराश
सांस लेने में तकलीफ

डॉक्टरों ने बताया कि इस वायरस से बचने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं। गंदे हाथों से अपनी आंख, नाक, और मुंह को न छुएं। साथ ही संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static