Jharkhand News: देवघर में बस डिपो में अचानक लगी आग, 4 बसें जलकर हुई खाक
Tuesday, Dec 31, 2024-11:53 AM (IST)
देवघर: झारखंड के देवघर के शिवपुरी मोहल्ले में सोमवार शाम को अचानक प्राइवेट बस डिपो में खड़ी 4 बसों में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में बसें जलकर खाक हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के संबंध में जिला अग्निशमन विभाग के अधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि आग की लपटें बहुत तेज थी। समय पर दमकल की टीम ने पहुंच कर ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया। फिलहाल चार बसें जलकर राख हो गई हैं। वहीं बस मालिक और बस एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य दिनेशानंद झा ने बताया कि बस स्टैंड पर प्रतिदिन असामाजिक तत्व नशा करते हैं। उन्हें संदेह है कि उन्हीं नशेड़ियों ने बसों में आग लगाई है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।