Jharkhand News... 32 वां सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने केरल रवाना हुई झारखंड तलवारबाजी टीम

Saturday, Dec 28, 2024-06:21 PM (IST)

रांची: 32 वां सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने झारखंड सीनियर तलवारबाजी टीम रांची से 28 दिसंबर को केरल के लिए रवाना हुई। दरअसल, केरल के कुन्नूर में केरल फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 32 वां सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने झारखण्ड सीनियर तलवारबाजी टीम रांची से 28 दिसंबर को केरल के लिए रवाना हुई जो 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। झारखंड टीम को रांची स्टेशन से राज्य संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा एवं संघ के संयुक्त सचिव कोषाध्यक्ष करमबीर उरांव ने झारखंड टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया जहां उन्होंने खिलाड़यिों को अनुशासित रहने और ठंड से बचने के लिए कहा। राज्य संघ के चेयरमैन राजीव कुमार बिट्टू एवं उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड टीम में 10 खिलाड़ियों में 9 पुरुष और 1 महिला भी शामिल है और सभी प्रतिभाशाली हैं, टीम के कोच मोतीलाल और मैनेजर अभिजीत तिर्की होंगे।

शुभकामनाएं देने वालों में उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, आशुतोष, संयुक्त सचिव राकेश कुमार मिश्रा, रामाशीष सिंह, रवि रंजन मुख्य रूप से शामिल हैं। तलवारबाजी की फॉयल स्पर्धा टीम में आकाश प्रामाणिक, अनमोल उरांव, संजय खलको, ईपी मे नितेश कुमार, रंजन तिर्की, कृष्ण कुमार, सायबर में जीतू सिंह मुंडा, अभिषेक सिंह मुंडा, रोहन उरांव, महिला इप्पी में एकमात्र चंपिका उरांव शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static