Jharkhand News: पलामू में ऑर्केस्ट्रा नर्तकी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Monday, Dec 23, 2024-10:49 AM (IST)

पलामू : झारखंड के पलामू जिले में रविवार को एक अज्ञात हमलावर ने 30 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा नर्तकी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पूजा कुमारी नामक नर्तकी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के निकट नर्तकी मोहल्ला स्थित उसके घर में सिर में गोली मार दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हुसैनाबाद थाने के प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि हिरासत में लिए गए लोगों में अपराधी भी शामिल है। हुसैनाबाद उप-संभागीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद याकूब ने भी घटनास्थल का दौरा किया। मृत नर्तकी के परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है। 

इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जपला-दंगवार सड़क को जाम कर दिया और अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान हुए प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित रहा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static