Jharkhand Crime News: जमशेदपुर में दिनदहाड़े ऑटो चालक का मर्डर, इलाके में फैली सनसनी
Thursday, Jan 02, 2025-03:56 PM (IST)
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में आज यानी गुरुवार को अपराधियों ने ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है।
ऑटो चालक स्कूल के बाहर ऑटो में बैठा था
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोनारी थाना क्षेत्र की है। मृतक ऑटो चालक की पहचान परसुडीह निवासी सूरज के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो चालक कार्मेल स्कूल के बाहर ऑटो में बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार 2 अपराधी आए। सूरज पर अंधाधुध फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए। जिसके बाद सूरज जमीन पर गिर गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सूरज के परिजन पहुंचे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।