Jharkhand Crime News: बैंक में पैसे जमा करने आये शख्स से लूटे 13 लाख, बचाव में आये व्यक्ति को गोली मार किया घायल
Tuesday, Dec 31, 2024-02:19 PM (IST)
रांची: राजधानी रांची में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। बेखौफ अपराधी पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए सरेआम केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के घर के पास ही एक युवक को गोली मार 13 लाख रुपए लूट फरार हो गए। वहीं इस 13 लाख रुपए की लूट की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित ओटीसी ग्राउंड के पास हुई है। घायल पीड़ित युवक की पहचान सुमित कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, जो कि निजी कंपनी में कार्यरत हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, एक शख्स आइसीआइसीआइ बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए आया था। इसी दौरान तीन की संख्या में अपराधी आए और पैसे लूटने का प्रयास करने लगे। तभी वहां खड़ा एक व्यक्ति सुमित कुमार बचाने के लिए आया, इतने में ही अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। अपराधियों ने सुमित के पेट और पैर में गोली मारी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। गोलीबारी के बाद अपराधी सुमित कुमार से 13 लाख रुपये लेकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सुमित को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
इधर,घटना की सूचना मिलते ही पंडरा ओपी, सुखदेव नगर थाना की पुलिस के साथ ही साथ कोतवाली डीएसपी, एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौका ए वारदात स्थल पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। वहीं, घटना स्थल पर पहुँचे सिटी SP राजकुमार मेहता ने बताया कि जिसे गोली लगी थी, वो खतरे से बाहर है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना को अंजाम देने से पहले पूरी रेकी की गई है। 3 अपराधी थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों को खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।