बोकारो में अवैध शराब की फैक्ट्री में छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद
Tuesday, Jan 07, 2025-02:31 PM (IST)
बोकारो: झारखंड में बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह में बीते सोमवार को बोकारो उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बनाने वाले सामग्रियों को बरामद कर अवैध शराब की फैक्ट्री का उछ्वेदन किया है।
बोकारो जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ए. के. सिंह ने बताया कि तुपकाडीह में सुरेंद्र अग्रवाल के मकान में छापेमारी की गयी। मकान के आगे के कमरे व पीछे के कमरे से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के स्पिरिट, रेफर, शराब की खाली बोतल, झारखण्ड सरकार के लोगो, विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन आदि शराब बनाने से सम्बंधित सामग्री बरामद की गई है।
टीम ने उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उक्त छापेमारी बोकारो उपायुक्त विजय जाघव के निर्देश में की गई है।