बंद घर में घुसे चोर...उड़ाए 30 लाख के गहने और नकदी, घर के ताले तक भी नहीं छोड़े

Thursday, May 08, 2025-05:46 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड के रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और 30 लाख रुपये से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि चोरों ने एक बंद घर में घुसकर चार मंगलसूत्र इसमें एक हीरे का है, सोने की चेन, अंगूठियां, कंगन, मांग टीका, नथ, हीरे का नोज पिन और लॉकेट सहित कई महंगे जेवरात चोर कर लिए हैं। सभी गहने 30 लाख रुपये के बताए जा रहे हैं। साथ ही चोरों ने 75 हजार रुपये नकद भी चोरी कर लिए। इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब चोरों ने घर के बाहर और अंदर लगे ताले भी चोरी कर लिए।

कहा जा रहा है कि घर के लोग गिरिडीह में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान उनके घर में चोरी हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static