"यह 56 इंच के शेर मोदी जी के नेतृत्व का देश है...घुसकर मारेंगे, बोलकर मारेंगे", ऑपरेशन सिंदूर पर बोले निशिकांत दुबे
Wednesday, May 07, 2025-05:49 PM (IST)

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से हमले से तबाह कर दिया है। वहीं, इस पर झारखंड के गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे ने प्रतिक्रिया दी है।
दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "पाकिस्तान का झूठ, दो मिनट में पतलून गीली। यह 56 इंच के शेर मोदी जी के नेतृत्व का देश है। घुसकर मारेंगे, बोलकर मारेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "हमारी सेना का बाल भी बांका नहीं होगा। हिंदुस्तान में बैठे घुसपैठिए, सोशल मीडिया और यूट्यूब वाले भी सोच-समझकर भ्रम फैलाएं, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें।"
बता दें कि भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। इस हमले में सभी आतंकवादी अड्डों को ताकतवर बमों से पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इस हमले में लगभग 250 आतंकी और उनके परिजनों के मारे जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक भारत ने हमला 7 मई की रात 1:45 बजे के करीब किया। यह ऑपरेशन पूरी तरह गोपनीय रखा गया और अचानक हमला कर आतंकियों के कई अड्डों को नष्ट किया गया। भारत ने यह हमला अपनी सीमा के अंदर रहकर किया, यानी किसी अंतरराष्ट्रीय नियम का उल्लंघन नहीं हुआ। भारतीय वायुसेना ने जिन आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया, उनमें बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट और कोटली व मुजफ्फराबाद जैसे इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप और अड्डे मौजूद थे। इस ऑपरेशन का नाम उन महिलाओं की क्षति को दर्शाता है, जिनके साथी उनकी आंखों के सामने बेरहमी से मारे गए थे। भारतीय सेना द्वारा जारी की गई एक तस्वीर में ऑपरेशन सिंदूर बड़े अक्षरों में लिखा है। सिंदूर में एक 'ओ' सिंदूर की एक कटोरी है। इसका कुछ हिस्सा बह गया है, जो उस निर्दयता का प्रतीक है जिसने 25 महिलाओं के जीवन साथी को छीन लिया।