300 की शराब लाकर 900 वाली बोतलों में भर देते थे, असली दिखाने के लिए होलोग्राम भी लगाते थे... उत्पाद विभाग की टीम ने मारा छापा
Thursday, Apr 10, 2025-12:54 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड की रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान से नकली शराब जब्त की गई। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा यह छापेमारी की गई है। मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला जिले के लालपुर थाना क्षेत्र में केएम मल्लिक रोड का है। यहां उत्पाद विभाग की टीम ने एक मकान में छापेमारी कर काफी संख्या में नकली शराब जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि वे लोग 250 से 300 रुपए बोतल वाली शराब लाते थे, जिसे 800 से 900 रुपए वाली शराब की बोतलों में भर देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि महंगी शराब की खाली बोतलों को ये बाहर से मंगाते थे। शराब की बोतलें असली दिखे इसके लिए झारखंड उत्पाद विभाग का होलोग्राम भी उस पर लगाते थे। ये धंधा काफी महीनों से चल रहा था।