Liquor Price: झारखंड में जल्द सस्ती हो सकती है शराब, वैट 75% से घटाकर 5% करने की चल रही तैयारी

Saturday, Apr 12, 2025-01:32 PM (IST)

Liquor Price: झारखंड में जल्द ही अंग्रेजी शराब सस्ती होगी। सूत्रों के मुताबिक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने शराब की बिक्री पर मात्र 5 प्रतिशत वैट वसूलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है।

वैट 75% से घटाकर 5% करने की चल रही तैयारी
दरअसल, राज्य में शराब पर 75 फीसदी वैट वसूला जाता है, लेकिन प्रस्ताव के अनुसार इसे घटाकर सिर्फ 5 फीसदी किया जायेगा जिससे शराब सस्ती हो जाएगी। सभी विभागों से मंजूरी मिलने के बाद इस नीति को कैबिनेट के पास अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार हुआ, तो यह नीति 1 जून से राज्य में लागू हो सकती है और इसके बाद शराब सस्ती हो जायेगी।

"वैट घटने से झारखंड सरकार को राजस्व में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी"
उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि पड़ोसी राज्यों में वैट कम होने के कारण झारखंड को आर्थिक नुकसान हो रहा था। जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा और मंजूरी मिलते ही लागू हो जाएगा। उम्मीद है कि वैट घटने से सरकार को राजस्व में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी। योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि झारखंड के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में शराब पर लगने वाला वैट काफी कम है, ऐसे में इन राज्यों से लोग शराब खरीदकर झारखंड लाते है। इससे राज्य को आर्थिक नुकसान होता है। सरकार अब इस नुकसान को कम करना चाहती है। इसलिए वैट को कम करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static