झारखंड में पकड़ी गई गोवा से तस्करी कर भूटान ले जाई जा रही अवैध विदेशी शराब, 1 व्यक्ति गिरफ्तार

Saturday, Apr 12, 2025-04:40 PM (IST)

पलामू: गोवा से तस्करी कर भूटान ले जाई जा रही अवैध विदेशी शराब झारखंड के पलामू जिले में जब्त की गई और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरडहा घाटी में उत्तर प्रदेश के पंजीकरण वाले एक ट्रक को शुक्रवार को रोका गया। उसने बताया कि ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई और वाहन चालक इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस अधीक्षक रेशमा रामेसन ने बताया, ‘‘कुल 1,200 कार्टन जब्त की गईं, जिनमें 1,44,000 बोतल विदेशी शराब थी। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड के रास्ते शराब की गोवा से भूटान तस्करी की जा रही थी।''

रेशमा रामेसन ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी जितेन्द्र यादव (28) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 2 और लोगों की तलाश की जा रही है, जिसमें एक बिहार के गया और दूसरा झारखंड के जमशेदपुर का निवासी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static