4 दिनों से गांव में नहीं थी बिजली, ठीक करने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आया युवक...दर्दनाक मौत

Sunday, Feb 23, 2025-12:07 PM (IST)

Gumla News: झारखंड के गुमला जिले में एक बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के कामडरा प्रखंड के कुलुबुरु गांव का है। बताया जा रहा है कि पिछले 3-4 दिनों से गांव में बिजली नहीं थी। 35 वर्षीय मधुसूदन सिंह नामक युवक इसे ठीक करने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा था। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट की तार से उसे करंट लग गया। बिजली काटकर स्थानीय लोगों ने युवक को नीचे उतारा।

आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मधुसूदन सिंह की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static