Jharkhand Weather: झारखंड में फिर करवट लेगा मौसम! लगातार 4 दिनों तक बारिश होने की संभावना

Tuesday, Feb 18, 2025-03:31 PM (IST)

Jharkhand Weather: फरवरी का आधा से ज्यादा महीना गुजर चुका है। झारखंड में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिन में तीखी धूप देखी जा रही है, लेकिन इसी बीच फिर से मौसम में बदलाव होगा। 

PunjabKesari

राज्य में हल्की बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक बादल के साथ-साथ हल्की बारिश भी होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार,  झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू और धनबाद में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार, ऐसे में लोगों को सतर्क होने की जरूरत है। चूंकि, मौसम में बदलाव होने से मौसमी बीमारियों की संख्या बढ़ जाती है। इस दौरान सर्दी-खांसी, एलर्जी, अस्थमा सहित अन्य मरीजों की संख्या में तेजी आती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static