Dhanbad Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, महाकुंभ जा रहे सभी 4 लोगों की मौत

Saturday, Feb 22, 2025-11:52 AM (IST)

Dhanbad Road Accident: झारखंड के धनबाद एनएच 19 राजगंज थाना क्षेत्र स्थित युवराज होटल के पास बीते शुक्रवार रात लगभग 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

स्कॉर्पियो सवार सभी 4 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग यात्री प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पहले से खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी 4 लोगों की जान चली गई। स्कार्पियो के पीछे आ रही टाटा निक्सन कार डब्ल्यूबी 24 बीजी 6154 का चालक भी अपने वाहन पर संतुलन नहीं रख सका। वह कार पीछे से स्कॉर्पियो से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो और नेक्सॉन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में नेक्सॉन में सवार 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को धनबाद SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासियों के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static