झारखंड के रामगढ़ में बड़ा हादसा: कोयला खदान का हिस्सा ढहने से 1 व्यक्ति की मौत, कई अन्य के फंसे होने की आशंका

Saturday, Jul 05, 2025-12:00 PM (IST)

Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ जिले में अवैध खनन के दौरान कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य लोगों के वहां फंसे होने की आशंका है।

यह घटना जिले के कर्मा इलाके में शनिवार तड़के हुई। पुलिस ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान के लिए एक टीम को भेजा गया है। कुजू पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा, “अब तक एक शव बरामद किया गया है और बचाव अभियान जारी है। खदान में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।” उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण कोयले का ‘‘अवैध'' खनन कर रहे थे।

रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा, “हमें सुबह घटना की जानकारी मिली। मामले की जांच के लिए प्रशासन की एक टीम मौके पर भेजी गई है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static