पत्नी से मिलने जा रहा था युवक, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

Sunday, Jan 29, 2023-02:50 PM (IST)

चतरा: झारखंड के चतरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
मामला जिले के कुंदा थाना क्षेत्र का है। यहां अपराधियों ने बीते शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटमरवा पुल के समीप मरगड़ा-गेंदरा रोड पर अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के टूनुदाग गांव निवासी कलाम मियां के रूप में की गई है। मौके से मृतक की मोटरसाइलि बरामद की गई है। सूत्रों ने बताया कि कलाम मियां अपनी पत्नी से मिलने कुंदा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव जा रहा था तभी यह घटना हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static