Chatra News: दीवार तोड़कर घर में घुसे...14 लाख की संपत्ति लूटी, लेकिन अपनी 3 बाइक छोड़ कर पैदल ही भाग गए चोर; पढ़ें पूरी खबर
Wednesday, Nov 12, 2025-12:14 PM (IST)
Chatra News: झारखंड के चतरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चोरों ने एक बंद घर में चोरों ने डाका डाला। परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के नगवां मोहल्ला का है। बताया जा रहा है कि घर में ताला लगा हुआ था। घर के लोग बाहर गए हुए थे। चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया और पूरे घर को लूट लिया। अज्ञात चोर घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे। परिजनों के मुताबिक चोरों ने करीब 14 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी की जिसमें 8 लाख रुपये नकद और करीब 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान शामिल है। चोरी के दौरान जब घर के सदस्य लौटे तो चोर घबरा गए और अपनी तीन बाइक घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला भूमि विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

