रेस्टोरेंट बंद हो गया है, बिरयानी नहीं मिलेगी... Biryani देने से मना करने पर ग्राहक ने दुकानदार को मारी गोली
Sunday, Oct 19, 2025-01:06 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के रांची में बिरयानी को लेकर बवाल मच गया। बिरयानी को लेकर ग्राहक ने रेस्टोरेंट संचालक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
"दुकान बंद हो गई है, अब बिरयानी नहीं मिलेगी"
मामला जिले के कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट का है। बताया जा रहा है कि चौपाटी रेस्टोरेंट बंद होने के समय एक युवक बिरयानी लेने पहुंचा था। रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि दुकान बंद हो गई है, अब बिरयानी नहीं मिलेगी। इसी बात को लेकर युवक और रेस्टोरेंट संचालक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने पिस्तौल निकाली और रेस्टोरेंट संचालक को गोली मार दी।
रेस्टोरेंट संचालक की मौत
युवक के साथ उसके 4 से 5 साथी और भी थे। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल दुकान संचालक को अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

