पलामूः मंदिर के पुजारी को हुआ ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला से प्यार, शादी करने के लिए रचा ये ड्रामा

Tuesday, Aug 23, 2022-01:24 PM (IST)

पलामूः झारखंड के पलामू में रहने वाले एक पुजारी का दिल ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला के ऊपर आ गया जिसके चलते पुजारी ने आव देखा ना ताव उस महिला की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद वह महिला काफी नाराज हो जाती है, लेकिन बाद में पता चलता है कि दोनों का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के बिहारीखाप निवासी बैजनाथ वैद के बेटे दीपक वैद से महिला का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। मंदिर में रोजाना मुलाकात के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया। इसी के साथ दोनों ने आपस में शादी करने का भी फैसला लिया था जिसको पुजारी ने इस तरह से पूरा कर लिया। पुजारी दीपक वैद की इस हरकत से पहले तो महिला काफी नाराज हुई और मंदिर परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा भी हुआ, लेकिन बाद में महिला खुद ही शांत हो गई। साथ ही पुजारी ने यह भी बताया कि उन दोनों ने शादी करनी थी इसलिए उन्होंने इस नाटक को अंजाम दिया।

बता दें कि महिला का नाम राधा रानी है जो कि पहले से ही शादीशुदा है और उसके कई बच्चे भी है। मंदिर में पूजा पाठ करने के दौरान राधा और पुजारी की आंखे चार हो गई। प्यार इस कदर तक बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे से मिले बगैर रह नहीं पा रहे थे, इसलिए शादी करने के लिए उन्होंने इतना ड्रामा किया। उनके इस ड्रामे की सच्चाई पता चलने के बाद ग्रामीण काफी नाराज हुए लेकिन बाद में सभी ने उनकी शादी उसी मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ करवा दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static