Garhwa News: किशोरी का अंतिम संस्कार करने लगे परिजन, तभी आ धमकी Police, फिर जो हुआ...
Friday, Nov 21, 2025-12:32 PM (IST)
Garhwa News: झारखंड के गढ़वा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक किशोरी की हत्या उसके ही परिजनों ने कर दी। हत्या करने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे कि मौके पर पुलिस पहुंच गई।
किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई
मामला जिले के थाना क्षेत्र के सोह गांव का है। बताया जा रहा है कि किशोरी को उसके परिवार वालों ने एक युवक के साथ देख लिया था। इसी बात को लेकर आक्रोशित पिता और भाई ने किशोरी की बेरहमी से पिटाई की जिससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। पिता और भाई ने किशोरी के शव को एक कमरे में बंद कर दिया। आनन-फानन में परिजन श्मशान घाट में किशोरी का अंतिम संस्कार करने लग गए।
इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और जलती चिता से शव को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने किशोरी के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया गया है।

