सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग को दी खुली चुनौती, कहा- साहस है तो PM को नोटिस जारी करें

4/27/2024 10:34:45 AM

Ranchi: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दो राष्ट्रीय दलों को स्टार प्रचारकों के संबंध में नोटिस भेजे जाने पर जेएमएम ने कड़ी प्रतिक्रिया की है। जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग ने दो राष्ट्रीय दलों को दो नोटिस भेजा है। दोनो पार्टियो से स्टार प्रचारकों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग ने ऐसी परंपरा की शुरुआत पहली बार की है क्योंकि यह जो मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। चुनाव आयोग को यह साहस नहीं हुआ कि पीएम मोदी को नोटिस भेजा जाए। चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। दूसरा स्पष्टीकरण दिलीप घोष से मांगा गया। पीएम नरेंद्र मोदी को नोटिस क्यों नहीं यह बहुत बड़ा है, ये साधारण नहीं है। सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी की तरफ से लगातार हेट स्पीच दिए जा रहे हैं। बीजेपी के कई अन्य नेता गलत भाषण और बयानबाजी करने से बाज नहीं आते है, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा उन नेताओं पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम से वोटिंग की मान्यता को वैध करार दिये जाने के फ़ैसले को सुप्रिया ने सही माना है, लेकिन यह अंतिम फैसला नहीं है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिर से सुनूंगा यदि कोई शिकायत है। अगर शिकायत है तो उसकी जांच भी हो सकती है। बशर्ते जांच का खर्च शिकायतकर्ता को देना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static