Lok Sabha Election... आज शाम 4 बजे रांची में होगा PM मोदी का रोड शो, राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम

5/3/2024 8:29:57 AM

 

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश कार्यालय में गुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।

इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, समरी लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, सीमा पासवान, संजीव विजयवर्गीय, रमेश सिंह, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता प्रतुल शाह देव, रमाकांत महतो, राफिया नाज, अशोक बड़ाइक, राहुल अवस्थी, सुबोध सिंह गुड्डू, राकेश भास्कर, पवन साहू, शशांक राज, आरती सिंह, संदीप वर्मा, चुन्नू मिश्र, संजय जायसवाल, राजश्री जयंती, लक्ष्मी कुमारी, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, गुरविंदर सेठी, उमेश रंजन साहू आदि ने भाग लिया।

वहीं बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल 3 मई को रांची आगमन पर स्वागत की तैयारी पर चर्चा हुई। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 3 मई को शाम 4 बजे रांची पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वे राजभवन जाएंगे।

साहू ने बताया कि 3 मई शाम 4:00 बजे बिरसा मुंडा राजपथ पर पूरे रास्ते जिसमें हिनू चौक, बिरसा चौक, डीपीएस चौक अरगोड़ा चौक, भाजपा प्रदेश कार्यालय, हरमू चौक, सहजानंद चौक, कार्तिक उरांव चौक पर लोग प्रधानमंत्री का स्वागत हजारों की संख्या में कतारबद्ध होकर करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत माता चौक से बाल्मिकी नगर, किशोरगंज चौक, गाड़ी खाना चौक, मारवाड़ी भवन गौशाला, गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री जी रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री 3 मई को रात्रि विश्राम राजभवन रांची में करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static