रांची में 7 दिसंबर से सब जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन, राज्य के विभिन्न जिलों के प्लेयर्स लेंगे भाग

Sunday, Dec 01, 2024-11:15 AM (IST)

रांची: स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के द्वारा दो दिवसीय सब जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 7 एवं 8 दिसम्बर को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, खेल गांव रांची में आयोजित में होगा।

इस चैम्पियनशिप में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के कराटे प्लेयर्स भाग लेंगे। इसमें भाग वही प्लेयर्स ले पाएंगे जिनका कराटे स्टाइल स्पोट्र्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त है। चैंपियनशिप के लिए लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्लेयर्स दिल्ली में होने वाले सब जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस चैम्पियनशिप को सफल बनाने में एसकेएजे के सी ई ओ सेंसाईं के के सिंह, अध्यक्ष हांसी मानस सिन्हा, सचिव सेंसाईं हेजाज असदक, कोषाध्यक्ष सेंसेई उदय कुमार, ज्वाइंट सचिव शिहान शशि पांडे एवं राष्ट्रीय कराटे कोच शिहान रंजीत मेहता मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह जानकारी रंजीत मेहता ने दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static