केंद्रीय बजट पर बोले BJP अध्यक्ष दीपक प्रकाश- आजादी से लेकर अमृतकाल तक का सबसे "स्वर्णिम बजट"
Thursday, Feb 02, 2023-02:59 PM (IST)

रांचीः झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश तथा पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि अमृत काल में लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया आगामी वित्तीय वर्ष का बजट आजादी से लेकर अब तक का सबसे स्वर्णिम बजट है।
दीपक प्रकाश ने दो टूक कहा कि आगामी वर्ष का बजट इतना आकर्षक एवं देश के विकास में अहम योगदान देने वाला है कि अब विपक्ष को उसमें खोट निकालने के लिए भारी श्रम करना पड़ रहा है। राज्य विधानसभा में रांची से सदस्य एवं राज्य के पूर्व विधानसभाध्यक्ष तथा मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने कहा, ‘‘आज का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम दिन है। यह बजट गांव, गरीब, किसान से लेकर मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी है। आदिवासी, दलित, ओबीसी सभी वर्गों के लिए इसमें व्यवस्था है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की बात है, एकलव्य विद्यालय में 38000 शिक्षकों की बहाली होगी।''
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने का सौभाग्य मिला। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार देश के हर नागरिक के हित में काम कर रही है।