"खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पहलगाम में लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गयी", खरगे बोले- मोदी सरकार को लोगों की मौत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए
Wednesday, May 07, 2025-11:44 AM (IST)

Ranchi News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले की खुफिया विफलता की बात स्वीकार की है और ऐसे में उन्हें 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।
"इतने लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी नरेंद्र मोदी सरकार को लेनी चाहिए"
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीते मंगलवार को रांची के धुर्वा में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली' को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ उठाये गये हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी और कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी होगी। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत पर खरगे ने कहा कि जब आप (नरेंद्र मोदी) चूक को मान रहे हैं, तो इतने लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी आपको लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। भारत ने इस भयावह घटना के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार बताया है।
"खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पहलगाम में लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गयी"
खरगे ने कहा कि सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुफिया विफलता की बात स्वीकार की है और ऐसे में उसे 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। खरगे ने पूछा कि जब प्रधानमंत्री को खुफिया रिपोर्ट मिल गयी और उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी, तो उसी रिपोर्ट के आधार पर लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गयी। कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि जब खुफिया तंत्र के लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री का जाना मुनासिब नहीं है तो यही बात अपनी खुफिया एजेंसियों के लोगों को, सुरक्षा के लोगों को, पुलिस और वहां सीमा सुरक्षा बल को क्यों नहीं बताई गई और लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गई? उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल का उद्घाटन करना था और कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी।