जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं का प्रचार-प्रसार और विकास सरकार की प्राथमिकता, बैठक में बोले CM चंपई

3/10/2024 8:46:03 AM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने प्राथमिक विद्यालय स्तर पर जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं के विकास तथा प्रचार-प्रसार की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।

राज्य सरकार ने हाल ही में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांचवीं तक के पाठ्यक्रम में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान, सोरेन ने अधिकारियों को जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं के विशेषज्ञ शिक्षकों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की समृद्ध जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं का प्रचार और विकास इस सरकार की प्राथमिकता है।''

वहीं बैठक में अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static