चंपई सरकार ने 2 IPS अधिकारियों का किया तबादला, चंदन झा को बनाया स्पेशल ब्रांच का SP
Friday, Apr 26, 2024-08:19 AM (IST)

Ranchi: भारत निर्वाचन आयोग की सहमति के बाद झारखंड सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जेएपीटीसी पदमा एसपी के पद पर पदस्थापित चंदन झा को स्पेशल ब्रांच का एसपी बनाया गया है जबकि पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अजीत पीटर डुंगडुंग को जैप-1 कमांडेंट बनाया गया है।
इस संबंध में बीते गुरुवार की देर शाम गृह, कारा एवं आपदा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में 2 खाली जगहों पर आईपीएस की नियुक्ति की गई है। पदमा, हजारीबाग जेएपीटीएसी के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा को अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया। वहीं, देवघर के एसपी रहे अजीत पीटर डुंगडुंग को जैप-1 का कमांडेंट बनाया गया है।