झारखंड में बस संचालकों की चिंता पर मध्यस्थता करे हेमंत सरकार: BJP

9/1/2020 12:07:07 PM

रांचीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में बस किराए में दोगुनी वृद्धि किए जाने को लेकर राज्य की हेमंत सरकार से हस्तक्षेप और मध्यस्थता करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सोमवार को कहा कि कोरोना काल की इस कठिन समय में जनता पहले की परेशान है। लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों का रोजगार छिन गया है। इस दौरान कारोबार भी चौपट हो गया है। आमदनी के स्रोतों पर भी कोरोना की मार पड़ी है। आर्थिक मंदी के कारण हर वर्ग आज परेशान है।

भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार की उपेक्षा का प्रतिफल है कि निजी बस संचालकों द्वारा बस किराया दोगुनी करना उनकी विवशता हो चुकी है। कोरोना के कारण बिगड़ी आर्थिक हालत को पटरी पर लाने के लिए सरकार को जनहित में बड़े फैसले लेने चाहिए थे। दुर्भाग्यवश लोगों की भावनाओं के विपरीत सरकार बस किराया में दोगुनी बढ़ोतरी के निर्णय पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने संचालकों के समक्ष उतपन्न कठिनाईयों को भी जायज बताते हुए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static