Ranchi में साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन, पाकिस्तान की मौजूदगी पर सस्पेंस बरकरार

Sunday, Oct 05, 2025-03:27 PM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 24 से 26 अक्टूबर तक साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता भारत समेत श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और मालदीव के एथलीटों के प्रदर्शन का बड़ा मंच होगी।

प्रारंभ में इस इवेंट को अप्रैल-मई के महीने में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इसे अक्टूबर में कराने का फैसला किया गया है। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी विभिन्न एथलेटिक्स विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं पाकिस्तान की टीम की संभावित भागीदारी के विषय में अभी अंतिम निर्णय बाकी है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) की फाइनेंस कमेटी के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने आज यहां बताया कि पाकिस्तान की तरफ से सहमति मिलने पर इसका फैसला होगा। बाकी सभी देशों से पहले ही भागीदारी की पुष्टि हो चुकी है।

यह आयोजन वल्डर् एथलेटिक्स की 'डी' कैटेगरी मीट के अंतर्गत आता है, जो एथलीटों के लिए अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग और योग्यता में सुधार का महत्वपूर्ण मौका प्रदान करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रतियोगिता से न केवल झारखंड बल्कि पूरे भारत को लाभ होगा क्योंकि घरेलू मैदान पर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। ज्ञातव्य है कि रांची पहले भी ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप और 64वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की सफल मेजबानी कर चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static