Jharkhand News: अपने ही पिता पर धारदार हथियार से किया ताबड़तोड़ वार, हत्या कर थाने पहुंचा सनकी बेटा; फिर...

Wednesday, Jan 14, 2026-12:06 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टायो कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि यहां पिता और पुत्र एक फ्लैट में अकेले रहते थे। बेटे ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। मौके पर ही पिता की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी गम्हरिया थाना पहुंचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रामा नाथ दास (55) के रूप में हुई है। मृतक टीजीएस के कर्मी थे। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static