सावन के महीने में अठखेलियां करते नजर आया सांपों को जोड़ा... लोगों में बढ़ी आस्था, VIDEO VIRAL

Wednesday, Jul 19, 2023-07:17 PM (IST)

Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले में 2 सांपों को अठखेलियां करते देखा गया। इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मामला जिले के कतरास थाना क्षेत्र के भीमकनाली का है। यहां सांपों का करतब घंटों चलता रहा। इसकी वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोग इस दृश्य को श्रद्धा की दृष्टि से देख रहे थे तो कुछ उत्सुकता के साथ देख रहे थे। कई लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। लोगों का कहना था कि अभी भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा सावन महीने में चल रही है।

ऐसे में यह दृश्य काफी संयोगवश ही देखने को मिलता है तो कुछ लोगों ने कहा कि सांपों के मिलन को देखना दुर्लभ माना जाता है। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। दोनों सांपों का रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू के बाद उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static