लोमड़ी को निगल रहा था विशालकाय अजगर...तभी आ धमके ग्रामीण, फिर VIDEO बनाकर किया वायरल

Wednesday, Jul 02, 2025-05:38 PM (IST)

Giridih News: गिरिडीह जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब विशालकाय अजगर ने एक लोमड़ी को निगल लिया। सोशल मीडिया में विशालकाय अजगर द्वारा लोमड़ी की निगलने का वीडियो वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार के सुबह कुछ ग्रामीण जंगल गए थे। इस दौरान विशालकाय अजगर द्वारा एक लोमड़ी को निगला जा रहा था। इस घटना को देख कुछ युवाओं ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद सरिया वन विभाग हरकत में आया। वन विभाग की टीम जंगल की ओर रवाना हो गए और घटना की जांच में जुट गए।

बता दें कि जिस किसी ने भी वीडियो देखा वे हैरत में है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि इस घटना को लेकर सरिया वन विभाग के रेंजर सुरेश राम से बात करने पर उन्होंने इसकी पुष्टि से इनकार करते हुए कहा कि अभी हम वनपालो को जंगल भेजे हैं वास्तविकता सामने आने के बाद ही हम इस घटना की पुष्टि करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static