CM हेमंत ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, फ्लाईओवर उद्घाटन की तिथि आगे बढ़ाने का किया आग्रह

Thursday, Jul 03, 2025-11:24 AM (IST)

Ranchi News: आज यानी 3 जुलाई को रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन होना है, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने फ्लाई ओवर उद्घाटन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। सीएम हेमंत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

"उद्घाटन समारोह में शामिल होना संभव नहीं है"
सीएम हेमंत ने पत्र में लिखा कि वह फिलहाल दिल्ली में इलाजरत अपने पिता शिबू सोरेन के देखभाल में लगे हैं। इसलिए उनके लिए 3 जुलाई को आयोजित उद्घाटन समारोह में शामिल होना संभव नहीं है। सोरेन ने आगे कहा कि भला ही ये केंद्र सरकार की परियोजना है, लेकिन इसमें राज्य सरकार का सहयोग कदम-कदम पर रहा है। भूमि अधिग्रहण और एनओसी से लेकर संबंधित स्थानीय मुद्दों को समन्वय के साथ हल किया गया है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।  

"अगर संभव है तो उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ाएं"
हेमंत सोरेन ने पत्र में कहा कि उनके लिए गढ़वा की सड़क और रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह में शामिल होना सम्मान की बात है, लेकिन पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह शामिल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो वह उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ाएं, ताकि वह उसमें शामिल हो सकें।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज यानी गुरुवार को झारखंड में 6,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री राज्य में 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें रांची में 9 और गढ़वा में 2 परियोजनाएं शामिल हैं। खास मौके पर शहर में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static