सरायकेलाः नदी से मिला युवक-युवती का शव, जताई जा रही हत्या की आशंका

Tuesday, Aug 04, 2020-01:10 PM (IST)

सरायकेलाः झारखंड में सरायकेला-खरसांवा जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को युवक एवं युवती का शव बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से युवक एवं युवती का शव बरामद किया गया है। शवों के पैर बंधे हुए थे। देखने से ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

इसी बीच ग्रामीणों का कहना है कि घोड़ानेगी गांव के यादव महतो के पुत्र भुवन महतो 29 जुलाई को गांव के ही राजेश महतो की बेटी प्रिया महतो को लेकर फरार हो गया था।जिसके बाद सोमवार को दोनों के शव मिले हैं। प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static