वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे को झारखंड HC से बड़ा झटका, शराब घोटाले मामले में नहीं मिली जमानत
Friday, Aug 15, 2025-11:42 AM (IST)

रांची: झारखंड में शराब घोटाले के आरोपी और राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें झारखंड हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने चौबे की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
न्यायाधीश जस्टिस संजय द्विवेदी की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। चौबे की ओर से अधिवक्ता विनय अजमानी ने बहस की, लेकिन अदालत ने उनके तकरं को स्वीकार नहीं किया। उल्लेखनीय है कि 20 मई 2025 को एसीबी की ओर से शराब घोटाले से जुड़े मामले में विनय चौबे को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।