झारखंड में बड़ा हादसा: 31 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, 1 की डूबने से मौत...3 लापता
Sunday, Aug 03, 2025-12:43 PM (IST)

रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले के गंगा नदी में नाव पलटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग लापता हो गए। इस घटना में 27 लोग सुरक्षित तैर कर बाहर निकल गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में 31 लोगों को ले जा रही नाव बीते शनिवार को पलट गयी। इस घटना में 27 लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं और 1 की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 3 लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन घटनास्थल पर गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार नाव से दियारा पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। लापता की तलाश की जा रही है।