Sawan 2025: झारखंड के बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 21 वें दिन 1.13 लाख शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

Friday, Aug 01, 2025-10:42 AM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 21 वें दिन एक लाख तेरह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा -अर्चना की।

बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला के 21 वें दिन फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में बीते गुरुवार को संध्या 7 बजे तक करीब 1,13,956 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इसमें सामान्य रूट लाइन से 88005, शीघ्र दर्शनम से 4936 एवं जलार्पण काउंटर से 21015 श्रद्धालु शामिल हैं।

समिति ने बताया कि देश -विदेश से आज यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में शीघ्र दर्शनम की सुविधा का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं से 14 लाख 80 हजार, दान- पेटी से 2,89,400, गोलक से 56400 और अन्य स्रोतों से 5044 रुपये नगद राशि और द्रव्य के रूप में 280 ग्राम चांदी प्राप्त हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static