सरायकेला पुलिस ने शराब की अवैध फैक्टरी का किया भंडाफोड़, 2 लोग गिरफ्तार; नकली शराब से भरी बोतलें भी जब्त

Friday, Oct 17, 2025-01:29 PM (IST)

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में पुलिस ने शराब की एक अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया और बड़ी मात्रा में भारत निर्मित विदेशी नकली शराब जब्त करने के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस की एक टीम ने बुधवार को हाथी मारा गांव में एक घर पर छापा मारा और अवैध शराब की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया तथा विभिन्न ब्रांड की नकली शराब से भरी हुईं बोतलें जब्त कीं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 14 लाख रुपये है।

मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि अवैध शराब तैयार करने में शामिल 2 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि झारखंड आबकारी अधिनियम 1915 और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static