झारखंड में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त,1 लाख में बेचे 2 नवजात शिशु; मामले में दोषी पाए तीन स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त

Thursday, Oct 09, 2025-09:04 AM (IST)

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में कथित तौर पर बेचे गए दो नवजात शिशुओं को बाद में सुरक्षित रूप से खोज लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस अवैध कृत्य में कथित रूप से शामिल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पांच की पहचान हो गई है, जबकि दो अज्ञात हैं। 

सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने अधिकारियों को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। यह मामला रविवार को प्रकाश में आया। रायडीह पुलिस थाने के प्रभारी संदीप कुमार यादव ने  बताया, "दोनों नवजात शिशुओं को दो पक्षों को बेचा गया। एक शिशु रांची में और दूसरा गुमला में पाया गया।" उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मामला शिशुओं के अवैध रुप से गोद लेने से संबंधित है। उन्होंने बताया कि नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त में कथित रूप से शामिल सात लोगों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इनमें से पांच आरोपियों की पहचान कर ली गई है और दो अज्ञात हैं। यादव ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

एक लाख रुपये में दो नवजात बच्चों का सौदा 

गुमला के सिविल सर्जन शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि जांच में रायडीह में बांसडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, शंख मोरे की सहिया पार्वती देवी और ब्लॉक टीम ट्रेनर (बीटीटी-ग्रामीण), सुमन कुजूर की संलिप्तता का पता चला है। उन्होंने कहा, "प्रत्येक मामले में उनके (आरोपियों) और संबंधित पक्षों के बीच एक लाख रुपये का लेन-देन पाया गया। 

खुलासा होने पर तीन स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त 

उप-विभागीय अधिकारी के नेतृत्व वाले एक पैनल के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के बाद तीनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।" चौधरी ने बताया कि शिशुओं को गुमला में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया गया है। चौधरी ने दावा किया, "एक बच्चे का जन्म गुमला के रायडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ, जबकि दूसरे बच्चे को छत्तीसगढ़ के लोरो घाटी स्थित एक निजी अस्पताल में एक अविवाहिता ने जन्म दिया था। बाद में मां ने प्रखंड आदिवासी कल्याण अधिकारी से संपर्क किया और बच्चे को बेच दिया।" सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष नेमहंती तिग्गा ने कहा कि दोनों नवजात शिशु चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी द्वारा परिवार के सदस्यों को बुलाया जाएगा और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static