कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद एक्शन मोड पर झारखंड सरकार, 3 Cough Syrup की बिक्री, खरीद और उपयोग पर लगाया बैन
Tuesday, Oct 07, 2025-09:05 AM (IST)

रांची: मध्य प्रदेश और राजस्थान में दूषित कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत की खबरों के बीच झारखंड सरकार ने तीन कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ, रेस्पीफ्रेश और रिलीफ' की बिक्री, खरीद और उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया।
मध्यप्रदेश और राजस्थान में इन दवाइयों के कारण कथित तौर पर बच्चों की मौत होने की खबरें आने के बाद यह कदम उठाया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय ने तीनों कफ सिरप की बिक्री, उपयोग और खरीद पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक अधिसूचना जारी की है। सरकार का यह कदम स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा राज्य के स्वास्थ्य विभाग को इन उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने और एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के निर्देश के बाद आया है।
एक प्रेस वक्तव्य में, अंसारी ने कहा, ‘‘जन स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी जीवन की रक्षा करना है, उससे समझौता करना नहीं।'' अधिसूचना में राज्य भर के सभी जिला औषधि नियंत्रकों और निरीक्षकों को प्रयोगशाला जांच के लिए दवा दुकानों और दवा वितरकों से निर्दिष्ट सिरप के नमूने एकत्र करने का निर्देश दिया गया है। हानिकारक पाए जाने वाले किसी भी सिरप को तुरंत जब्त कर नष्ट कर दिया जाएगा।