रांची में PLFI के नाम पर मांगी रंगदारी! बिल्डर और जमीन कारोबारी से की 50-50 लाख की डिमांड,जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Sep 04, 2025-03:43 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर दो व्यवसायियों से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। दोनों घटनाओं में संबंधित थाना क्षेत्रों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वालों ने दोनों व्यवसायियों को जान से मारने की चेतावनी दी है। 

बिल्डर और जमीन कारोबारी से की 50-50 लाख की डिमांड
पहला मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है। यहां के जाने-माने बिल्डर और आरएसएस के प्रांतीय संयोजक राजेश कुमार को 1 सितंबर को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज मिला। मैसेज में 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। रकम नहीं देने पर 5 दिनों के भीतर हत्या की धमकी दी गई। धमकी पीएलएफआई के नाम पर भेजी गई है। राजेश कुमार ने इस संबंध में अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने भेजे गए व्हाट्सएप नंबर की जांच के लिए टेक्निकल सेल की मदद लेना शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरा मामला खेलगांव ओपी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां जमीन कारोबारी दीपक कुमार को भी धमकी मिली है। दीपक कुमार को एक मैसेज के जरिए धमकी दी गई, जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की गई। धमकी में कहा गया कि रकम नहीं देने पर उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।  इस मैसेज में भी पीएलएफआई के कथित सदस्य अमृत होरो का नाम शामिल है। दीपक कुमार का ऑफिस मोराबादी, रांची में स्थित है। खेलगांव ओपी पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है। 

वहीं पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। टेक्निकल सेल के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि भेजे गए नंबर कहां से एक्टिव हैं और इसके पीछे कौन लोग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static