रांची में हाथियों का तांडव: होंदपिडी में तीन गरीब परिवारों का घर किया ध्वस्त, ग्रामीण परेशान
Friday, Sep 05, 2025-12:27 PM (IST)

Elephant Attack Ranchi: झारखंड में रांची जिले के चान्हो प्रखंड के होंदपिडी गांव में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाथियों के झुंड ने गुरूवार देर रात गांव में प्रवेश कर भारी तबाही मचाई। हाथियों ने गांव के तीन गरीब परिवारों के घर ध्वस्त कर दिए। इसमे धर्मेश उरांव, सीता उरांव और हारना उरांव का घर शामिल है।
हाथियों ने घरों को ध्वस्त करने के साथ-साथ चावल, गेहूँ धान बड़ी डेगची, बर्तन व अन्य सामान पूरी तरह नष्ट कर दिया। गांव के लोग बताते हैं कि हाथियों के झुंड में करीब 17 हाथी थे। इस घटना के बाद होंदपिडी सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड कभी भी दोबारा हमला कर सकता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कारर्वाई और पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा दिलाने की मांग की है।