दुमका में दिल दहला देने वाली वारदात: महिला ने काटी युवक की जीभ, जांच में जुटी पुलिस
Thursday, Sep 04, 2025-12:23 PM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में एक बुजुर्ग महिला पर छह अन्य लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की जीभ काटने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शिकारीपाड़ा थाने के प्रभारी अमित लाकड़ा ने बताया कि पुलिस को बुधवार सुबह लिखित शिकायत मिली की कि लता कंदर गांव में एक बुजुर्ग महिला ने छह अन्य लोगों के साथ मिलकर मंगलवार रात 38 वर्षीय लाल्टू शेख की जीभ काट दी। लाकड़ा ने कहा, ‘‘हमने आरोपी महिला कलावती मुर्मू और उसकी पड़ोसन मीनू मोहाली को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मुर्मू पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि वह अपने घर में हड़िया (झारखंड के आदिवासियों के बीच प्रचलित चावल से बनी पारंपरिक शराब) और देशी शराब बेचती है। यह कार्रवाई लल्टू शेख की पत्नी जेलुन बीबी की ओर से की गई शिकायत के आधार पर की गई है।''
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लल्टू शेख को उसके रिश्तेदारों ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। यह अस्पताल दुमका के पास है। पुलिस ने बताया कि जेलुन बीबी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति मंगलवार शाम को किसी काम से गए थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। अधिकारी ने कहा, ‘‘अपनी शिकायत में उन्होंने (शिकायतकर्ता ने) कहा कि उनके पति मंगलवार रात करीब 10:30 बजे घर लौटे और उनके मुंह से बहुत अधिक खून बह रहा था। वह बोल नहीं पा रहे थे और इशारे से बताया कि कालावती और अन्य लोगों ने उनकी जीभ काट दी है। इसके बाद वह खुद और परिवार के अन्य सदस्य बुधवार सुबह कलावती के घर गए, जहां उन्हें महिला के घर के बाहर खून के धब्बे मिले।'' उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि कलावती अपने घर में हड़िया और देशी शराब बेचती थी और उसकी झगड़ा करने की आदत थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘...बुजुर्ग महिला खुद को बेगुनाह बता रही है। लेकिन, ग्रामीणों का कहना है कि लल्टू शेख शराबी था और संभव है कि कलावती के घर शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ होगा, जिससे यह घटना हुई होगी।'