रामगढ़: TPC के नाम पर लेवी वसूलने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

Wednesday, Dec 23, 2020-04:03 PM (IST)

 

रामगढ़ः झारखंड में रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र से पुलिस ने नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) के नाम पर लेवी वसूलने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किस्म के लोग अपराध की योजना बना रहे हैं । डीएसपी (मुख्यालय) प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम ने जिले के गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड में दामोदर होटल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को आते देख अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल से दो मंजिला होटल की छत से कूद गए जिसमें तीन लोगों के पैरों में चोटें आईं हैं।

कुमार ने बताया कि तत्काल प्राथमिक उपचार गोला (सीएचसी) केंद्र में कराया गया। सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बड़काकाना थाना में कई बड़े घटनाओं का आपराधिक मामला दर्ज है। ये टीपीसी के नाम पर लेवी वसूली करते थे। इनके पास से देशी कट्टा के अलावा कुछ कारतूस मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static