राष्ट्रपति द्वारा गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का नहीं मिला समय, JMM ने जताया दुःख

3/13/2024 10:15:43 AM

Ranchi: राष्ट्रपति द्वारा झामुमो के द्वारा पत्र लिखकर गठबंधन के सांसद, विधायक और वरिष्ठ पार्टी के पदाधिकारियों का 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मिलने का समय नहीं देने पर झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुःख व आश्चर्य जताया।

विनोद पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपति भवन से हमें सूचना दी गई कि समयाभाव के कारण प्रतिनिधिमंडल से मिलना संभव नहीं है। झामुमो महासचिव ने कहा कि 4 मार्च को राष्ट्रपति के सचिव को भेजे पत्र प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे सरना कोड, SC/ST ओबीसी आरक्षण और 1932 आधारित स्थानीय नीति के मुद्दे पर मिलने का समय मांगा गया था।

महासचिव ने मीडिया के माध्यम से एक बार से राष्ट्रपति से मिलने का समय देने का आग्रह करते हुए कहा कि चूंकि जिन विषयों को लेकर प्रतिनिधिमंडल मिलने वाला था। उन विषयों से राज्य की जनता प्रभावित होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static