आज झारखंड दौरे पर PM Modi, PMAY-G के 32,000 लाभार्थियों को बांटे स्वीकृति पत्र
Sunday, Sep 15, 2024-12:39 PM (IST)
रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज झारखंड दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 32,000 लाभार्थियों को आज यानी रविवार को डिजिटल माध्यम से स्वीकृति पत्र वितरित किए।
इसके अलावा पीएम मोदी ने मकानों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की। पीएम मोदी ने देशभर में पीएमएवाई-जी के 46,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबियां भी सौंपीं। केंद्र ने पीएमएवाई-जी योजना के तहत झारखंड में गरीबों के लिए 1,13,400 मकानों को मंजूरी दी है। वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने रांची एयरपोर्ट से ही ऑनलाइन 6 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं, अब पीएम मोदी के संबोधन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश की जा रही है। अगर मौसम ठीक होता है तो पीएम जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि बारिश के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टाटानगर रेलवे स्टेशन कार्यक्रम स्थगित हो गया है। प्रदेश बीजेपी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि भारी बारिश के कारण जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया, लेकिन परिवर्तन महारैली तय समय से होगी।