VIDEO: ‘नियोजन नीति’ को लेकर 1 फरवरी को हजारीबाग में छात्रों का महाजुटान, सरकार को दिया अल्टीमेटम
Monday, Jan 30, 2023-12:45 PM (IST)
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में नियोजन नीति लागू करने और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए छात्रों का एक बड़ा उलगुलान आगामी 1 फरवरी को होने जा रहा है, जिसमें पूरे राज्य के युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसका संचालन छात्रों के लोकप्रिय नेता जयराम महतो करने वाले हैं। वहीं, रामगढ़ उपचुनाव के विषय पर छात्र नेता देवेंद्र महतो ने कहा राज्य की वर्तमान सरकार यहां के छात्रों और युवाओं को नियोजन और रोजगार के नाम पर मूर्ख बनाने का काम कर रही है। इन कारणों से हम सब छात्र रामगढ़ उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे और रामगढ़ की जनता से अपील करेंगे कि चुनाव में नोटा का बटन दबाएं।