मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 19 में से 4 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, 15 के सही

6/8/2022 10:23:07 AM

 

रांचीः झारखंड में रांची जिले के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 19 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच की गई जिनमें से चार उम्मीदवारों का नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया। जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को रद्द किया गया उनमें गुलाबी कुमारी, विश्राम उरांव, विकास ज्योति उरांव और चाइना मिंज शामिल है। जबकि 15 उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकृत किया गया है।

इनमें जोहन तिर्की कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की, अगनी तिर्की, मारसल बारला, सुभाष मुंडा, शिव चरण लोहरा, आनंद पॉल तिर्की,अशोक उरांव, शिशिर लकड़ा, भाजपा की गंगोत्री कुजूर, देव कुमार धान, सुशील उरांव, रेखा कुमारी, दिनेश उरांव और निरोज उरांव शामिल है।

उल्लेखनीय है कि इस उपचुनाव के लिए नौ जून तक नाम वापस लेने लिए जा सकेंगे जबकि 23 जून को मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है। 26 जून को वोटों की गिनती होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static